कटनी। आज के युवा जहां मल्टीनेशनल कंपनियों और सरकारी नौकरी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, तो वहीं कटनी शहर के एक युवा ने नौकरी छोड़कर कृषि को फायदे का सौदा बनाया है. इतना ही नहीं आधुनिक तरीके से खेती करते हुए उन्होंने बिना सीजन के हरी सब्जियां उगाने का काम किया है.ताकि बाजार में उपज के दोगुने से लेकर चार गुने तक दाम मिल सके.
दरअसल कटनी से लगे देवरी पीर बाबा के पास रहने वाले सुबीर चतुर्वेदी महाराष्ट्र में एक कंपनी में बड़े ओहोदे में काम करने के दौरान कुछ नया करने का सोचा, और व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छोड़कर अपने घर लौट आए, जहां पर उन्होंने सबसे पहले शहर से लगी अपनी पैतृक भूमि पर वेयरहाउस का निर्माण किया. वेयरहाउस का काम करने के दौरान ही उन्होंने मन में आधुनिक तरीके से और उन्नति खेती करने का विचार किया. जिसके चलते उन्होंने उद्यानिकी विभाग की मदद से पहले आधा एकड़ भूमि पर पॉली हाउस तैयार किया और पिछले 4 वर्ष से उसने बिना सीजन तरह-तरह की सब्जियां लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.