मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, पूर्व सीएम शिवराज और संजय पाठक की लगी है होर्डिंग - उल्लंघन

कटनी में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. जहां विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री संजय पाठक की तस्वीर लगी हुई होर्डिंग लगी हुई है.

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : Apr 18, 2019, 11:00 AM IST

कटनी। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रशासन उसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. लगातार आचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रारंभ होते ही मुख्य मार्ग पर अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ आपकी यात्रा मंगलमय हो का स्लोगन लिखा हुआ है.

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन


इस होर्डिंग पर एक तरफ पूर्व सीएम शिवराज सिंह का फोटो लगा है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री संजय पाठक की तस्वीर लगी है. बता दें कि प्रदेश में सरकार बदले 4 माह हो चुके हैं, लेकिन ना तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह का सत्ता से मोह भंग हुआ है और ना ही संजय पाठक का. गौरतलब है कि इस मार्ग से दिनभर तमाम अधिकारी-कर्मचारी गुजरते रहते हैं, लेकिन प्रवेश द्वार पर फोटो और स्लोगन लिखा होर्डिंग अभी तक नहीं हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details