कटनी।जिले के आधारडार गांव के तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है.मृतकों के परिजनों ने बताया कि 13 वर्षीय चतुर और तुषार मंगलवार को गांव के तालाब में नहाने गए थे. देर शाम तक जब वो वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की. तालाब के पास उनकी सामग्री मिलने पर लोगों ने पानी में उतर कर खोजबीन शुरू की तो एक किशोर का शव मिला. जबकि दूसरे किशोर का शव सुबह बरामद किया गया.
तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - आधारडार गांव
कटनी जिले के कोटा थाना क्षेत्र के आधारडार गांव में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत
मामले की जानकारी मिलते ही कुठला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.