मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी: युवक-युुवकी का शव एक साथ मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - Young man and woman dead body

कटनी में बरही थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक और युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. बहरी थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

police at spot
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Sep 17, 2020, 12:58 AM IST

कटनी। बरही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया-हार में उस वक्त हड़कम मच गया, जब गांव के पास ही एक युवक-युवती जोड़ा मृत अवस्था में मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बरही थाने पर दी. मामले की जानकारी लागते ही फॉरेंसिक अधिकारी, बरही एसडीओपी समेत बरही पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

दोनों ही शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. युवक-युवती के एक साथ शव मिला देख मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है. फिलहाल पूरे मामले पर एसपीओपी शिखा सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरही पॉवर हाउस के पास युवक-युवती का शव मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

पुलिस ने यह भी बताया कि शव लगभग 5 दिन पुराना है. जिसके चलते पूरी तरह डिकम्पोज हो चुका है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बाकी दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details