कटनी। लॉकडाउन के चलते कई मजदूर अलग-अलग राज्यों या अन्य जिलों में फंसे हुए है, जिनको वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. तेलंगानाहैदराबाद में फंसे मध्य प्रदेश के श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से कटनी जंक्शन पहुंचा गया.
एसडीएम बालवीर रमन ने बताया कि, मजदूरों को 34 बसों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया गया. 24 कोच की ट्रेन में आने वाले मजदूर कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, उमरिया, डिंडोरी और मंडला जिले के थे. कुल 997 श्रमिकों को कटनी से उनके घर तक पहुंचाया गया. कटनी के 79 श्रमिकों को 3 बसों से उनके घर भेजा गया.