मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद में फंसे मजदूरों का सहारा बनी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, हुई घर वापसी - Collector Shashi Bhushan Singh

तेलंगाना हैदराबाद में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों की श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से घर वापसी हुई. कटनी रेलवे स्टेशन पर लगी बसों ने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया.

trapped laborers arrived in Shramik Express train
फंसे मजदूर पहुंचे कटनी

By

Published : May 7, 2020, 1:19 PM IST

Updated : May 7, 2020, 4:57 PM IST

कटनी। लॉकडाउन के चलते कई मजदूर अलग-अलग राज्यों या अन्य जिलों में फंसे हुए है, जिनको वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. तेलंगानाहैदराबाद में फंसे मध्य प्रदेश के श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से कटनी जंक्शन पहुंचा गया.

एसडीएम बालवीर रमन ने बताया कि, मजदूरों को 34 बसों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया गया. 24 कोच की ट्रेन में आने वाले मजदूर कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, उमरिया, डिंडोरी और मंडला जिले के थे. कुल 997 श्रमिकों को कटनी से उनके घर तक पहुंचाया गया. कटनी के 79 श्रमिकों को 3 बसों से उनके घर भेजा गया.

फंसे मजदूर पहुंचे कटनी

इसके अलावा इनमें डिंडौरी के 13, जबलपुर के 26, मण्डला के 28, अनूपपुर के 62, रीवा के 147, सतना के 390, शहडोल के 40, सीधी के 161, सिंगरौली के 36 और उमरिया के 15 मजदूर शामिल थे. हालांकि घर पहुंचाने से पहले सुरक्षा के लिहाज से उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

कटनी के रहने वाले मजदूरों की भी स्क्रीनिंग की गई, ताकि संक्रमित संदिग्धों को तत्काल क्वारंटाइन किया जाए. इससे संबंधित सारी व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर शशि भूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए.

Last Updated : May 7, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details