मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी: 3 कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जबलपुर भेजे गए सैंपल - कटनी कोरोना केस अपडेट

कटनी में तीन नए कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीज मिलने से कटनी जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. तीनों के सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को तीनों संदिग्ध की रिपोर्ट का इंतजार है. कटनी में 3 लोगों के कोरोना संक्रमण के संदेह पर उन्हें जिला चिकित्सालय के कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है.

3 Corona suspects created panic
3 कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Jun 27, 2020, 5:54 PM IST

कटनी।शुक्रवार देर शाम को तीन नए कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मिलने से कटनी जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. तीनों के सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को तीनों संदिग्ध की रिपोर्ट का इंतजार है. कटनी में 3 लोगों के कोरोना संक्रमण के संदेह पर उन्हें जिला चिकित्सालय के कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है. तीनों मरीजों के सैंपल टू नेट मशीन से लिए गए हैं. जिनमें इन तीनों मरीजों की रिपोर्ट सस्पेक्टेड पाई गई है. तीनों के सैंपल अब आईसीएमआर जबलपुर भेजे गए हैं.

3 कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सीएमएचओ डॉ. एसके निगम ने बताया कि एक महिला और उसके दो बच्चों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया है. और इनकी रिपोर्ट जबलपुर से आना बाकी है.

सीएमएचओ डॉ. एसके निगम

बता दें कि कटनी जिले में 15 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 9 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है. अगर इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो जिले में 18 मरीज हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details