मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

30 साल बाद फिर शुरू हुआ रामायण, इस मुस्लिम परिवार को हर दिन रहता है इंतजार

सरकार ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर तकरीबन 30 साल पुराना धारवाहिक रामायण शुरू करवाया है, जिसे देखकर जिले के लोग घरों में वक्त बिता रहे हैं. कटनी में क्या हिंदू क्या मुस्लिम हर वर्ग के लोग रामायण को एक बार फिर से देखकर बेहद खुश हैं.

This Muslim family watches 30 year old serial Ramayana run by the government.
ये मुस्लिम परिवार भी पूरे उत्साह के साथ देखता है 'रामायण'

By

Published : Mar 30, 2020, 10:55 PM IST

कटनी।कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडउन है, लोग घरों में रहें इसके लिए सरकार हर तरह की कोशिशें कर रही हैं. इसी कड़ी में 30 साल पुराने रामायण सीरियल को फिर से शुरू कराया गया है, ताकि लोग घरों से बाहर ना निकलें और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

रामायण एक ऐसा सीरियल है जिसे देश में हर वर्ग के लोगों ने खूब सराहा था, और अब जब इसका प्रसारण 30 साल बाद हो रहा है तो लोग फिर से इसे देख रहे हैं. क्या हिंदू क्या मुस्लिम और क्या बाकी धर्म के लोग, सभी रामायण को बड़े ही उत्साह के साथ देख रहे हैं.

कटनी में भी लोग घरों में समय काटने के लिए रामायण को देख रहे हैं. यहां के कई मुस्लिम परिवार रामायण सीरियल का इंतजार करता हैं और जब ये टीवी पर आता है तो इसे सपरिवार देखते हैं.

30 साल पहले भी यही उत्साह था

मुस्लिम परिवार का कहना है कि आज से तकरीबन 30 साल पहले जब ये धारावाहिक शुरू हुआ था तब इनके मोहल्ले में सिर्फ़ इनके घर में ही टेलीविजन था तब आस-पास के रहने वाले लोगों के लिए इन्होंने रामायण धारवाहिक देखने के लिए अपने घर का दरवाजा खोल दिया और साथ ही भगवान राम के चरित्र को बेहद करीब से देखा और समझा भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details