कटनी। बरही शहर के खितौली गांव में संचालित आरसी स्कूल का मामला उस वक्त तूल पकड़ा, जब शासकीय स्कूल के शिक्षक सचिन गुप्ता ने प्राइवेट स्कूल के संचालक धर्मपाल साहू को जान से मारने की धमकी दे डाली.
प्राइवेट स्कूल संचालक को दी गोली मारने की धमकी निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक हो रहे परेशान, फीस के लिए बना रहें दबाव
प्राइवेट स्कूल करेंगे बंद
स्कूल की फीस मांगना एक शिक्षक को इतना नागवार लगा कि उसने स्कूल संचालक को गोली मारने की धमकी दे डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके विरोध में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने लामबंद होकर बरही क्षेत्र में संचालित सभी प्राइवेट स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया है. कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को जिले भर की स्कूल बंद रखने की चेतावनी भी दी जा रही है.