मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने पटवारियों पर लगाया आरोप, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार से की चर्चा - water problem

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार से चर्चा कर लंबे समय से पटवारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई की मांग की. बता दें कि किसानों ने पटवारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

पटवारियों को हटाने की मांग

By

Published : May 10, 2019, 11:47 AM IST


कटनी। बरही तहसील कार्यालय के पटवारियों पर किसानों ने परेशान करने का आरोप लगाया है. सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत मिश्रा ने इस मामले पर तहसीलदार से बात की. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत मिश्रा और डॉ प्रदीप तिवारी ने तहसील ऑफिस बरही में कार्यरत सभी पटवारियों को हटाने की मांग की है.

पटवारियों को हटाने की मांग

दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की, कि जिले के बरही तहसील कार्यालय में किसानों के बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था जल्द की जाए. उन्होंने कहा कि स्थानीय पटवारियों को तहसील कार्यालय बरही से तत्काल हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.

बता दें कि तहसील बरही अंतर्गत गावों के किसान लंबे समय से पटवारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में न तो पटवारी मिलते हैं और न ही उनका फोन ही उठाया जाता है. इसके अलावा किसानों को अपने घर और दुकान पर बुलाकर काम करवाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details