कटनी। कोरोना संक्रमण के चलते जहां लोग अपने घरों से निकलने में घबरा रहे हैं, वहीं संक्रमित मरीजों को कोविड सेंटर तक पहुंचाने के लिए संजीवनी 108 के कोरोना योद्धा पिछले 4 महीने से दिन-रात अपनी सेवाएं देने में जुटे हैं. लोगों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए शुरू की गई एंबुलेंस 108 की सेवाएं जहां आम दिनों में घायल और गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान बचाने संजीवनी साबित हुई है. वहीं कोरोना काल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काफी सहायक हो रही है.
कटनी: संजीवनी 108 एंबुलेंस बनी कोरोना मरीजों के लिए मसीहा, 6 लोगों का पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे कर रहा ड्यूटी
लोगों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए शुरू की गई एंबुलेंस 108 की सेवाएं जहां आम दिनों में घायल और गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान बचाने संजीवनी साबित हो रही है. वहीं कोरोना काल में संक्रमित मरीजों के लिए काफी सहायक हो रही है.
जिले में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 सौ से अधिक हो गई है, और ऐसे में संजीवनी 108 कोरोना काल के लिए वास्तविक रूप से संजीवनी का काम करने में जुटी हुई है. कोरोना संक्रमित को लाने ले जाने के लिए तय किए गए वाहनों में पैरामेडिकल स्टाफ के राहुल पटेल, रमाशंकर गुप्ता, पायलट मोतीलाल साकेत, सलमान खान के साथ ही मान प्रसाद अहिरवार आनंद साहू और पायलट भूपेंद्र ठाकुर, राजकोट साहू, डॉ संजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में लोगों ने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.