मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Nov 9, 2019, 7:35 PM IST

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसला: कलेक्टर ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

टीकमगढ़ और कटनी में जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा. सुबह से ही जिले में चाक चौबंद व्यवस्थाएं रहीं. राम मंदिर फैसले को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी.

अयोध्या फैसले को लेकर जिला बना पुलिस छावनी

कटनी/टीकमगढ़। सुरक्षा इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बहुप्रतिक्षित राममंदिर-बाबरी मस्जिद के फैसले को लेकर पुलिस मुस्तैद है. कटनी और टीकमगढ़ में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 10 हजार के लगभग पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

टीकमगढ़ और कटनी में जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा

कटनी में अयोध्या मामले पर फैसला को लेकर पुलिस पहले ही मुस्तैद है. एसीएफ जवानों के साथ पुलिस के जवान शहर के हर चाक चौराहा पर गश्त दे रहे है. कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने पूरे जिले के जनप्रतिनिधियों को कोतवाली थाने को सूचित कर हर संप्रदाय से शांति बनाए रखने की अपील की है.

टीकमगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर सोरभ सुमन और एसपी अनुराग सुजानिया ने पूरे जिले का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान टीकमगढ़ शहर सुरक्षा बलों की छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जनता से शांति में सहयोग देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details