कटनी।कोरोना महामारी से सतर्क रहने के लिए तमाम गाइडलाइन तय की गई है. जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे ज्यादा अहम है. लेकिन कटनी में इसके बाद भी कई लोग बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेज रही है. शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस विभाग इन कैमरों की मदद से लोगों को पकड़कर नोटिस भेज रहा है.
पुलिस भेज रही नोटिस
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि, 'यातायात विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जो लोग शहर में अनावश्यक रूप से लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में देखकर उनको नोटिस दें और वैधानिक कार्रवाई करें'. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार शहर की मॉनिटरिंग कर रही है.