कटनी। कटनी में वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां बहोरीबंद पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो पुलिस के दो आरक्षकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देर रात मुखबिरों की सूचना पर दमोह-बहोरीबंद-सिहोरा मार्ग पर दबिश देकर जबलपुर पुलिस के दो आरक्षकों को गिरफ्तार किया है.
एक बार फिर खाकी वर्दी हुई दागदार, शराब की तस्करी करने वाले दो आरक्षक गिरफ्तार - पुलिस आरक्षक कर रहे शराब की तस्करी
कटनी में वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां बहोरीबंद पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो पुलिस के दो आरक्षकों को गिरफ्तार किया है.
दोनों आरक्षक दमोह से शराब खरीदकर कार से जबलपुर ले जा रहे थे. कार से 18 पेटी शराब बरामद की है. थाना प्रभारी के मुताबिक जबलपुर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक राम तिवारी व मनोज कलरात कार में अवैध शराब लेकर दमोह से जबलपुर जा रहे थे. इस बात की जानकारी मुखबिरों ने बहोरीबंद पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दमोह-बहोरीबंद-सिहोरा मार्ग पर चौकसी बढ़ा दी.
इस दौरान मुखबिरों द्वारा बताई गई कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके अंदर से 18 पेटी अवैध शराब के साथ जबलपुर पुलिस के दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार किया. आरक्षकों के शराब तस्करी करते हुए पकड़े जाने की जानकारी संभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व जबलपुर पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है. जिसके बाद दोनों आरक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.