मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 30, 2020, 11:31 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:53 PM IST

ETV Bharat / state

खुदाई में निकली पंचमुखी भगवान शिव की बेशकीमती प्रतिमा

कटनी में पुल निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान बेशकीमती पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा मिली है, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं.

Panchmukhi statue of Lord Shiva found in excavation
खुदाई में निकली पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा

कटनी। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बिलहरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत संगम नदी पर पुल निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी, लेकिन खुदाई के समय वहां से पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा मिली है, जिस पर काफी आकर्षण व सुंदर नक्काशी की गई है, जिसे देखने के लिए स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं आ रहे हैं.

खुदाई में निकली पंचमुखी भगवान शिव की प्रतिमा

स्थानीय लोगों के अनुसार बिलहरी में खुदाई के दौरान इस प्रकार की मूर्तियां निकलती रहती हैं. थाना प्रभारी राजेश कौरव ने बताया कि यहां पर ऐसी कई जगह हैं, जहां से मूर्तियां निकलती रहती हैं. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से बिलहरी पुलिस थाने में भगवान शिव की मूर्ति रखी गई है.

इस मामले में कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि बिलहरी में मिली बेशकीमती और कल्चुरी युग की भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति को निकालकर थाने में रखवा दिया है, पुरातत्व विभाग को प्राचीन धरोहर को संभाल कर रखने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details