कटनी। जिले में अवैध तरीके से अफीम उगाए जाने का मामला सामने आया है. जिले में गेहूं की फसल के बीच बड़े पैमाने पर की जा रही अफीम की अवैध खेती पर दबिश दी गई. एसडीएम की अगुवाई में पुलिस और राजस्व अमले ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अफीम की खड़ी फसल को कटवा कर जब्ती की कार्रवाई की गई. मौके से तीन बाइक भी बरामद की गई हैं. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया है.
गेंहू की फसल की बीच कर रहे थे अफीम की खेती, पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई - पुलिस
कटनी में महज 20 किलोमीटर दूरी पर स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत छपरा वीराना गांव के एक खेत में गेहूं की फसल के बीच 3 एकड़ रकबा में अवैध तरीके से अफीम उगाने का मामला सामने आया है.
जिले से महज 20 किलोमीटर दूरी पर स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत छपरा वीराना गांव के एक खेत में गेहूं की फसल के बीच 3 एकड़ रकबा में अफीम उड़ाई जा रही थी. अफीम की फसल पक कर तैयार हो रही थी और पौधों में फल भी आ चुके थे. पुलिस प्रशासन को अवैध तरीके से की जा रही अफीम की खेती की सूचना मिली थी, जिसके बाद बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोदिया के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस बल मौके पर दबिश दी. हालांकि आरोपी मौका देखकर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया.
एसडीएम ने बताया कि अफीम तस्कर मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गया है, जिसे बरामद करते हुए अफीम की लहलहाती फसल कटवा कर जब्ती की कार्रवाई की गई. क्षेत्र में अफीम की खेती कभी नहीं होती है. स्थानीय मजदूरों को राजस्थान राज्य की फसल बता कर काम पर लगाया गया था. बरहाल पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई.