कटनी। बरही तहसील समीप बांधवगढ़ बफर जोन से लगे गांव में वन्य प्राणियों का शिकार करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला साकेन ताली गांव में सामने आया है. जहां पर एक युवक ने वन्य प्राणियों को शिकार बनाने के लिए एक तार पर करंट फैलाया हुआ था, लेकिन उसकी चपेट में गांव की 2 भैंस आ गईं और उनकी मौत हो गई. जिन्हें युवक ने नाले में फेंक दिया था.
करंट फैलाकर जंगली जानवरों के लिए बिछाया जाल, दो भैंस बनीं शिकार, आरोपी गिरफ्तार - case of Hunting wildlife
कटनी के बरही में करंट लगा कर भैंस की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने वन्य प्राणियों के लिए जाल बिछाया था, लेकिन इसकी चपेट में दो भैंस आ गईं.
वन विभाग की टीम ने बताया कि बरही वन परिक्षेत्र के साकेन ताली गांव निवासी अखिलेश नामक युवक ने जंगल से सटे अपने खेत में तार लगाकर उसमें करंट फैलाया. युवक ने वन्य प्राणियों का शिकार करने की मंशा से ये करतूत की थी, लेकिन गांव की ही दो भैंस करंट की चपेट में आ गईं. मामले को छिपाने के लिए युवक ने दोनों भैंसों को एक नाले में फेंक दिया था.
मामले का खुलासा होने के बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को अरेस्ट करते हुए वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.बताया जा रहा है कि युवक आदतन अपराधी है और करंट लगाकर जानवरों की हत्या करता था. बहरहाल युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.