कटनी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कटनी में भी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शहर की होनहार छात्राओं का सम्मान किया गया. जबकि शहर की दिव्यांग लड़िकयों को भी आयोजन में बुलाया गया था.
कटनी में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस, छात्राओं को किया गया सम्मानित
कटनी जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' समारोह का आयोजन किया. कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने कहा कि, इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए. इससे लड़कियों का हौसला बढ़ता है.
कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने कहा कि, इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए. इस कार्यक्रम में जिले की उन लड़कियों का सम्मान किया गया है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया है. कलेक्टर ने कहा कि, इस तरह के आयोजन आगे भी किए जाते रहेंगे.
कलेक्टर ने कहा कि आज हर क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ रही हैं. इसलिए हमें जरुरत है कि, उन्हें और आगे लाने प्रयास किए जाएं. कार्यक्रम में शहर के कई छात्रों ने प्रस्तुतियां भी दी. जिसमें लड़कियों के साथ होने वाले बर्ताव को भी दिखाया गया.