मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रियव्रत सिंह, लोगों की सुनी समस्याएं

कटनी में ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए.

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रियव्रत सिंह

By

Published : Aug 29, 2019, 3:33 PM IST

कटनी। मध्य प्रदेश में लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए कमलनाथ सरकार 'आपकी सरकार आपके द्वार' अभियान चला रही है. जिले के उमरिया पान में भी 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह शामिल हुए.

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रियव्रत सिंह

मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से कमलनाथ सरकार जनता के घर-घर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रही है, जिनका निराकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है. जिले में भी आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

ईटीवी भारत की मुहिम मॉब लिंचिंग के सवाल पर भी मंत्री जी बोले कि कोई भी क्रिमिनल गतिविधियां चाहे वो आम आदमी करे या फिर कोई समूह, वे उसका कड़ा विरोध करते हैं.
इसी दौरान ईटीवी भारत के सवालों पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों के बिजली बिलों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि हरेक डिस्ट्रीब्यूशन में कैंप लगाकर बिलों का निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details