पैसों का इंतजाम करने घर से निकले यवक को मारी गोली, इलाज जारी - युवक ने मारी गोली
कटनी में एक युवक जो आर्थिक तंगी के हालात में पैसे की व्यवस्था करने घर से बाहर निकला था, उसे उसके ही इलाके के एक युवक ने गोली मार दी. वहीं हमले के बाद भी घायल युवक को करीब एक घंटे तक इलाज के तड़पना पड़ा.
युवक ने मारी गोली
कटनी। आर्थिक तंगी से जूझ रहा एक युवक जब पैसे की व्यवस्था करने के लिए घर से बाहर निकला तो उसी के इलाके में रहने वाले एक युवक ने उसे गोली मार दी. गंभीर हालत में युवक के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर नहीं होने की वजह से लगभग एक घंटे तक युवक तड़पता रहा. जिसके बाद घायल युवक को जबलपुर रेफर कर दिया गया. इसी बीच CSP शशिकांत शुक्ला जिला अस्पताल पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल भेजने का प्रबंध किया जहां युवक का इलाज जारी है.