मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैसों का इंतजाम करने घर से निकले यवक को मारी गोली, इलाज जारी - युवक ने मारी गोली

कटनी में एक युवक जो आर्थिक तंगी के हालात में पैसे की व्यवस्था करने घर से बाहर निकला था, उसे उसके ही इलाके के एक युवक ने गोली मार दी. वहीं हमले के बाद भी घायल युवक को करीब एक घंटे तक इलाज के तड़पना पड़ा.

man shoot young man in katni
युवक ने मारी गोली

By

Published : Apr 12, 2020, 5:17 PM IST

कटनी। आर्थिक तंगी से जूझ रहा एक युवक जब पैसे की व्यवस्था करने के लिए घर से बाहर निकला तो उसी के इलाके में रहने वाले एक युवक ने उसे गोली मार दी. गंभीर हालत में युवक के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर नहीं होने की वजह से लगभग एक घंटे तक युवक तड़पता रहा. जिसके बाद घायल युवक को जबलपुर रेफर कर दिया गया. इसी बीच CSP शशिकांत शुक्ला जिला अस्पताल पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल भेजने का प्रबंध किया जहां युवक का इलाज जारी है.

युवक ने मारी गोली
जानकारी के मुताबिक मामला एनकेजे थाने का है. जहां नया गांव निवासी रोशन सिंह नामक युवक बेलदारी का काम करता था. लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े काम के कारण घर में आर्थिक तंगी आ गई थी, जिसके बाद रोशन शनिवार की शाम घर से पैसे की व्यवस्था करने की बात कह कर निकला था. रोशन घर लौटा तो वह गंभीर घायल था उसके पेट में गोली लगी हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर CSP शशिकांत शुक्ला जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि एनकेजे थाना क्षेत्र के बजरिया समीप विक्की सोनी नामक युवक ने रोशन सिंह को गोली मार दी है. घटना अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details