कटनी। चीन से निकलने के बाद महामारी का रूप धारण करने वाले कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए देश में लॉकडाउन 4.0 लागू किया गया है. इसी दौरान सरकार ने ऑरेंज तथा ग्रीन जोन वाले इलाकों को राहत दी है. लॉकडाउन 4.0 में प्रदेश में रेड जोन वाले क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगह पर शराब की दुकानें 9 घंटे तक खोलने की अनुमति दी है. इसी के चलते शराब दुकानदार शराब प्रेमियों को अधिक रेट में शराब परोस रहे हैं.
शराब दुकानदार मनमाने तरीके से बेच रहे शराब - कटनी न्यूज
जिले में लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के बाद, जिले के शराब दुकानदार नियम विरुद्ध दुकानें खोलकर ज्यादा रेट में शराब बेच रहे हैं. आबकारी विभाग कर्रवाई करने की कर रहा बात.
आलम यह है कि दुकान बंद होने के बाद भी देर रात तक नियम विरुद्ध तरीके से शटर के नीचे से अधिक रेट में शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि अभी जानकारी मिली है तो निगरानी कराई जाएगी. अगर 7 बजे के बाद कोई भी दुकान से शराब बिकती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. अगर शराब अधिक रेट में बेचने की शिकायत है तो शराब दुकानदार के ऊपर वैधानिक रूप से कार्रवाई की जाएगी.
सरकार को लोगों की जान के साथ अपने राजस्व की भी चिंता है. इसी को देखते हुए अन्य छूट के साथ ऑरेंज व ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में शराब की दुकानें सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी है. लेकिन नियम कानून को ताक पर रखकर शराब दुकानदार भरपूर फायदा उठा रहे हैं.