कटनी। कटनी जिले की माधवनगर पुलिस ने एक कार से 32 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. यह शराब उमरिया, कटनी और सतना जिले में भेजी जा रही थी.
कटनी पुलिस ने जब्त की 32 पेटी अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार - Illegal liquor seized in katni
कटनी जिले की माधवनगर पुलिस ने दो लोगों के पास से 32 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस ने जब्त की 32 पेटी अवैध शराब
कटनी सीएसपी ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक कार से उमरिया जिले से कटनी व मैहर जिले में कई माह से अवैध शराब की तस्करी चल रही थी. जिसे पकड़ने के लिए कटनी एसपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए थे. जिसके बाद से सभी थाना प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.