मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

11 लाख की चोरी का मामला, पुलिस ने पीछा कर यूपी के शमशाबाद से आरोपियों को किया गिरफ्तार

बैंक में एक ग्राहक के 11 लाख रुपए चुराने वाले 2 आरोपियों को कटनी पुलिस ने यूपी के शमशाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 7 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

यूपी में मिले बैंक से 11 लाख चुराने वाले

By

Published : Apr 22, 2019, 2:51 PM IST

कटनी। बैंक से मसाला व्यापारी के साथ 11 लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 लाख रुपए बरामद किए हैं, जबकि 4 लाख रुपए ड्राइवर और उनका एक अन्य साथी लेकर फरार हो गया.

यूपी में मिले बैंक से 11 लाख चुराने वाले

गौरतलब है कि मसाला करोबारी पैसे जमा करने बैंक में गया था. उसने पैसों से भरा बैग अपने पैरों के पास रख लिया था, लेकिन मौका देखते ही बैंक में मौजूद आरोपियों ने बैग उठाया और वहां से निकल गए. पीड़ित को जैसे ही पता चला कि बैग गायब है, उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें आरोपियों की पहचान की गई. फुटेज के आधार पर उनके वाहन को ट्रैक किया गया. वाहन ट्रैक होते ही पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. आरोपी यूपी के शमशाबद पहुंच गए.

कटनी पुलिस ने यूपी के शमशाबाद से आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख रूपये बरामद किए हैं. बाकी के फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details