मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किरायेदारों को बिना नोटिस दिए मकान मालिक तोड़ने लगा इमारत, निगम ने रोका - नोटिस

कटनी में एक मकान मालिक ने किरायेदारों को बगैर नोटिस दिए ही मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी. जिसके बाद मामले में नगर निगम अधिकारियों ने मकान तोड़े जाने का काम को बंद करा दिया.

House started being demolished without giving notice
नोटिस दिए बिना गिराया जाने लगा मकान

By

Published : Feb 5, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 6:54 PM IST

कटनी।जिले में एक मकान मालिक के द्वारा किरायेदारों को बगैर नोटिस दिए ही मकान तोड़ने की कार्रवाई करने का मामला सामने आया है. मामले में नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि, मकान को गिराने की सूचना मिली है, जिस पर काम को पूरी तरह बंद करा दिया गया है.

किरायेदारों को बिना नोटिस दिए मकान गिरवाने लगा मकान मालिक

मामला नगर निगम क्षेत्र कोतवाली थाना अंतर्गत घंटाघर स्थित कन-कने स्कूल के पास का है. कन कने स्कूल के सामने कृष्ण कुमार अग्रवाल की पुरानी बिल्डिंग है, इस बिल्डिंग में पिछले 30 सालों से कई किराएदार रह रहे हैं, उनको बगैर खाली कराए ही मकान तोड़ना शुरू कर दिया.

किराएदार केपी दहिया ने बताया कि, वह 1992 से इस मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, साथ ही 2001 से अन्य परिवार के लोग भी रह रहे हैं. लेकिन इन परिवारों को बिना सूचना के ही मकान मालिक द्वारा पुरानी 4 मंजिला मकान के ऊपर ड्रिल मशीन लगाकर गिराए जा रहा है. जिसे पूरी इमारत हिल रही है.

पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक किरायेदारों को उस मकान से अलग नहीं करा देते, तब तक मकान नहीं गिरा सकते.

Last Updated : Feb 5, 2020, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details