कटनी।जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र धनवाही गांव से एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जहां सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया. बता दें कि तीनों मृतक मौत के शोक में शामिल होने धनवाही आए हुए थे. जब तीनों सड़क किनारें बैठे हुए थे, तब तेज रफ्तार चार पहिया वाहन उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गई.
तेज रफ्तार वाहन ने ली तीन लोगों की जान, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Slimnabad police station area
कटनी के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के धनवाही गांव में सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, हादस में तीनों की मौत हो गई .
तेज रफ्तार वाहन का शिकार हुए तीन लोग
इस घटना में दो व्यक्तियों कि मौत मौके पर हो गई , वहीं एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद की पुलिस से साथ बहोरीबंद तहसीलदार भी घटना स्थल पहुंच गए. वहीं इस घटना के आधे घंटे बाद स्लीमनाबाद पुलिस को घनवाही ग्राम की कुछ दूरी पर स्थित जंगलों में एक वाहन मिला हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया हैं, साथ ही उसके चालक और उसमें सवार लोगों की तलाश में जुट गई है.