कटनी। बड़वारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांजे के तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी कर रहे युवक से 5 किलो गांजा गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत 70 हजार बताई जा रही है.
पांच किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, 70 हजार रुपए बताई जा रही कीमत - katni crime
कटनी की बड़वारा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है.
मामला बड़वारा थाना इलाके के सुड्डी सकरीगढ़ मार्ग का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल से गांजे की खेप लेकर सुड्डी ग्राम की तरफ जा रहा है. जानकारी लगते ही थाना प्रभारी समेत पुलिस बल ने सड़क में नाका बंदी की. जिसके बाद आरोपी घनश्याम पटेल को पकड़ा. आरोपी की तलाशी ली गयी तो पांच किलो गांजा के साथ उसको गिरफ्तार कर लिया है. जिस गांजे की कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई जा रही है.
थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने कहा कि अवैध रूप से मादक पदार्थ कारोबार करें वाले लोग बक्शे नहीं जाएंगे. लगातार इन पर कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई में थाना प्रभारी रोहित डोंगरे, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, आरक्षक सत्येंद्र सिंह ,संतोष यादव अभय यादव सैनिक बृजेश सिंह की अहम भूमिका रही.