कटनी।कटनी जिले में सोमवार को चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. वहीं 4 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 55 हो गई है. सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि आज आईसीएमआर जबलपुर से 89 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें से चार लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. अभी 14 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
कटनी में मिले चार नए कोरोना संक्रमित, चार लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
कटनी जिले में सोमवार को 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 55 हो गई है.
कटनी में चार नए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिवों में बरही निवासी 47 वर्षीय पुरुष, बड़वारा निवासी 26 वर्षीय युवक, बस स्टैंड निवासी 26 वर्षीय युवक, नगर सुधार न्यास कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक शामिल हैं. इसके अलावा रेलवे घाट नया गांव निवासी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.