मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर कटनी जिला प्रशासन सख्त, कई जगहों पर की गई कार्रवाई

कटनी जिले में रेत के अवैध खनन और भंडारण पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है. जिससे अवैध खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला कलेक्टर द्वारा गठित विशेष टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है

अवैध खनन पर कटनी जिला प्रशासन सख्त

By

Published : Sep 10, 2019, 11:42 PM IST

कटनी। जिले में अवैध खनन पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. जिले में साल 2018-19 में अवैध खनन के 338 प्रकरण और भंडारण के 22 प्रकरण बनाए गए हैं. जिसमें एक करोड़ की राशि प्रशासन ने जमा कराई जानी थी इसी तरह 2019-20 में परिवाहन के 118 भंडारण प्रकरण के 20 प्रकरण बनाए गए थे. लेकिन इस सभी अभी तक केवल 45 लाख रुपए की राशि ही जमा कराई गई है.

अवैध खनन पर कटनी जिला प्रशासन सख्त

खनन माफिया सभी नियम कायदों को रौंदते हुए रेत का अवैध खनन व परिवहन कर रहे थे. लेकिन अब प्रशासन की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन की कार्रवाई में अवैध खनन की कई खदाने पकड़ी गई हैं. जिसकी जांच शुरु हो गई है. अभी तक खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि उनपर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी.

बरही थाना में पदस्थ एक महिला पुलिसकर्मी ने अवैध परिवहन करते हुए पांच वाहन को पकड़ कर थाने ले जाने का प्रयास किया. तो थाना प्रभारी पर दबाव बनाते हुए वाहनों को छोड़ने को कहा गया था. लेकिन पुलिस और माफिया के बीच झड़प के बाद चार वाहनों को जब्त किया गया था. लेकिन इस बार कलेक्टर शशिभूषण के नेतृत्व में प्रशासन लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details