कटनी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिजरावगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया.
कटनी: बूथ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम - mp news
कटनी के बिजरावगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया.
कांग्रेस कमेटी का मानना है कि जब तक जमीनी स्तर के कार्यकर्ता प्रशिक्षित नहीं होंगे, कमेटी की बुनियाद मजबूत नहीं हो पाएगी. मजबूत बुनियाद के लिए जरूरी है कि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाए.
कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. साथ ही मिर्जा नूर बेग, अध्यक्ष, राजनैतिक प्रशिक्षण विभाग ने भी अपने अनुभव कार्यकर्ताओं के साथ साझा किए. डॉ. अजय उपाध्याय ने कहा कि गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर कांग्रेस ने आज तक का सफर तय किया है, जिससे देश ने तरक्की की है.