मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी: पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में घुसे चीतल को आवारा कुत्तों ने बनाया शिकार

कटनी के खेरवा गांव के रिहायशी इलाके में पानी की तलाश में एक चीतल आ पहुंचा. जहां आवारा कुत्तों उसपर हमला कर दिया, जिसमें चीतल की मौत हो गई है.

By

Published : Apr 6, 2019, 9:40 PM IST

पानी के तलाश में आया था चीतल

कटनी। भीषण गर्मी के कारण जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं जंगली जनवरों का भी बुरा हाल है. गर्मी के चलते पानी की तलाश में भटकते-भटकते एक चीतल जंगल से रिहयाशी इलाके की ओर आ गया. जहां आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

मामला सरस वाही वनपरिछेत्र के खेरवा गांव का है. जहां पर बने मुर्गी फॉर्म के पीछे जंगल से पानी की तलाश में पहुंचा. जहां आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. खेत में काम कर रहे ग्रमीणों ने कुत्तों को जैसे-तैसे भगाया. लेकिन हमले में घायल चीतल की मौत हो गई.

आवारा कुत्तों ने चीतल को बनाया शिकार

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गर्मी के दिनों में अक्सर जंगली जानवर गांव की ओर पानी और खाने की तलाश में भटकते हुए आते है. अभी इन जानवरों के लिए जंगल में पानी के लिए मुख्य स्रोतों से व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details