मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार में नहीं मिली संजय पाठक को जगह, समर्थकों में निराशा - नरोत्तम मिश्रा

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में कटनी के विजयराघवगढ़ के बीजेपी विधायक संजय पाठक को मंत्री नहीं बनाए जाने से कटनी के सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकताओं में मायूसी छाई हुई है.

Sanjay Pathak's disappointment for not becoming a minister
संजय पाठक के मंत्री नहीं बनने से समर्थकों में निराशा

By

Published : Jul 3, 2020, 8:26 AM IST

कटनी।शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में कटनी के कद्दावर नेता संजय पाठक को स्थान न मिलने से उनके समर्थकों में निराशा है. कमलनाथ की सरकार गिराने और शिवराज की सरकार बनाने में संजय पाठक की अहम भूमिका रही है. पूरे घटनाक्रम में संजय पाठक, नरोत्तम मिश्रा और शिवराज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे थे.

मध्यप्रदेश में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में यह माना जा रहा था कि संजय पाठक मंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं लेकिन ऐसा नहीं दिखा. वहीं, बीजेपी के जिलाध्यक्ष यह मान रहे हैं कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कुछ न कुछ संजय पाठक के लिए सोचा होगा, इसलिए उन्हें अभी फिलहाल मंत्री पद नहीं मिला है.

संजय पाठक के मंत्री नहीं बनने से समर्थकों में निराशा

मंत्रिमंडल विस्तार में रहा ग्वालियर-चंबल संभाग का दबदबा

शिवराज मंत्रिमंडल के 100 दिनों के इंतजार के बाद हुए विस्तार पर आगामी विधानसभा उपचुनाव का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है. आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा तवज्जो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को मिली है. 24 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में 16 सीटें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की ही हैं. इन सभी सीटों पर सिंधिया घराने का खासा प्रभाव रहा है. यही वजह है कि सिंधिया की मांग के आगे झुकते हुए बीजेपी ने 11 ज्योतिरादित्य के समर्थकों को मंत्री पद से नवाजा है इनमें से 6 को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details