मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दलित बच्चों की हत्या के विरोध में सफाई मजदूर यूनियन ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी में दो दलित बच्चों निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन कटनी ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और पीड़ित परिवार को एक करोड़ के मुआवजा देने की मांग की है.

By

Published : Sep 28, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:55 PM IST

दलित बच्चों की हत्या के विरोध में तहसील दो सौंपा ज्ञापन

कटनी। शिवपुरी में तीन दिन पहले दो मासूम बच्चों की हत्या के विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.

ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने कहा कि जैसे तीन तलाक मामले में नया कानून पारित किए हैं, वैसे ही जातिवाद खत्म करने का कानून पारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर घर में शौचालय होता तो दोनों मासूम बच्चे खुले में शौच करने नहीं जाते और उनकी हत्या नहीं होती. इसके लिए प्रदेश सरकार दोषी है. इसलिए एक करोड़ रुपए का मुआजवा दिया जाए.

यूनियन ने मांग की है आरोपियों ने जिस तरह से मासूमों की निर्मम हत्या की है, उसके लिए उन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए. यूनियन ने मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details