झाबुआ।जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर युवाओं में उत्साह का माहौल है. लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे लागू करने से इंकार कर दिया. जिसके चलते युवाओं में राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. जिसके चलते जिले के युवाओं ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इसे पूरे प्रदेश में लागू कराने की मांग की.
युवाओं ने CAA के समर्थन में निकाली रैली, पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग - Demand to apply
नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदेश सरकार के रुख पर झाबुआ के युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया है और इसके समर्थन में रैली निकालकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और इसे पूरे प्रदेश में लागू कराने की मांग की.
युवाओं ने CAAके समर्थन में निकाली रैली
इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने राजवाड़ा चौक से कलेक्टर कार्यालय तक नारे लगाते हुए रैली निकाली. इन युवाओं का कहना है कि देश में भ्रमजाल फैलाया जा रहा है. यह कानून किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए है.