झाबुआ। उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने झाबुआ पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार 2003 के पहले भी हुआ करती थी. उस वक्त कांग्रेसी अंडे के रूप में भ्रष्टाचार करते थे. लेकिन र अब कमलनाथ के नेतृत्व में मुर्गी को ही काट रहे हैं.
कांग्रेसी पहले अंडे के रूप में करते थे भ्रष्टाचार, कमलनाथ के नेतृत्व में मुर्गी ही काट रहे हैं: नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है.
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के दौरे के बाद बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्रियों को झाबुआ विधानसभ उपचुनाव की तैयारी में लगा दिया है. इसी सिलसिले में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के साथ इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी झाबुआ पहुंचे थे.
चुनाव के चलते दोनों ही दलों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप के दौर तेज हो चुके हैं. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही है. वहीं विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस अपने वचन पत्र में किये गए वादों को पूरा करने की बात जनता तक पहुंचाने में लगी है.