मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेटलावद ब्लास्ट की चौथी बरसी आज, हादसे में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

झाबुआ के पेटलावद में हुए ब्लास्ट की आज चौथी बरसी है. हादसे में मारे गए लोगों को उनके परिजनों ने श्रद्धांजलि दी.

हादसे में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 12, 2019, 12:07 PM IST

झाबुआ। 12 सितंबर 2015 को झाबुआ के इतिहास के सबसे काले दिन के रूप में जाना जाता है. इस दिन पेटलावद के श्रद्धांजलि चौक पर स्थित एक मकान में रखे जिलेटिन और डेटोनेटर की छड़ों से भयंकर विस्फोट हो गया था. इस विस्फोट में 78 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

पेटलावद ब्लास्ट की चौथी बरसी आज
बता दें कि इस दर्दनाक हादसे को आज 4 साल पूरे हो गए हैं. पीड़ित परिजनों के दिल में आज भी अपनों को खोने का दर्द ताजा है. उनके जख्म आज भी हरे हैं. वहीं पेटलावद के श्रद्धांजलि चौक पर सुबह से इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन अपनों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं. विभिन्न संस्थाओं ने पेटलावद ब्लास्ट में मारे गए पीड़ित लोगों की याद में शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें मारे गए लोगों की स्मृति में ग्रीन पेटलावद संस्था ने वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details