झाबुआ। जिले के जामली गांव के पास लगे एक मोबाइल टावर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए कुल 67 बैटरी पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी जानकारी टावर के पास रह रहे रहवासी को भी नहीं लग पाई. घटना की जानकारी टावर के पास काम कर रहे किसान को उस वक्त लगी, जब उसकी नजर टावर पर गई. जिसके बाद उसने सूचना टावर टेक्नीशियन को दी.
झाबुआ: मोबाइल टावर को चोरों ने बनाया निशाना, 67 बैटरी पर किया हाथ साफ
जामली गांव में एक मोबाइल टावर को चोरों ने निशाना बनाया, टावर से 67 बैटरी चुरा ले गए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
वहीं टेक्नीशियन जब टावर पर पहुंचे, तो वो भी बैटरी चोरी की इस वारदात को देखकर हैरान रह गए. चोरों ने टावर की बैटरी कवर का दरवाजा खोले बगैर ही 67 बैटरी पर हाथ साफ कर लिया. टावर के टेक्नीशियन अशोक वर्मा ने इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत की गई. पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच में जुट गई.
टावर से बैटरी चुराने के मामले में आवेदक अशोक वर्मा ने टावर इंचार्ज से फिलहाल चोरी की घटना का आवेदन लिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है.