झाबुआ। यूरिया खाद लेकर ऑटो रिक्शा से अपने घर जा रहे चार ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. ऑटो रिक्शा राणापुर की ओर जा रहा था, तभी ये गादिंया कॉलोनी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दीवार से जा टकराया. इस दुर्घटना में टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार चार लोगों को चोटें भी आई हैं.
अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया ऑटो रिक्शा, 4 लोग घायल - Tempo completely damaged
झाबुआ में एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराया. इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें सवार चार लोगों को चोट आई है, जिन्हें मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने जिला अस्पताल पहुंचाया.
टेंपो में कुल 4 लोग सवार थे, जिसमें से एक युवती और बुजुर्ग को गंभीर रूप से चोट आई है. इस दुर्घटना की सूचना तत्काल 108 संजीवनी एंबुलेंस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
बता दें कि ऑटो रिक्शा नया था. इसकी वजह से ड्राइवर इसकी गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया और वाहन सड़क से उतरकर कॉलोनी की दीवार से जा टकराया, हालांकि इस मामले में घायलों ने पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. फिलहाल अस्पताल भेजे गए सभी घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है.