मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंभीर बीमारी के मरीज से मिलने अस्पताल पहुंचे कमलनाथ के मंत्री, दिया पर्सनल नंबर - पर्यटन मंत्री

बीते दिन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने एक मरीज का हाल जाना और उसे अपना पर्सनल नंबर भी दिया है. मरीज को एक गंभीर बीमारी है, मंत्री को इसकी जानकारी सोशल साइट्स के जरिए मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

मरीज से मिलते मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल

By

Published : Aug 4, 2019, 5:11 AM IST

झाबुआ। कमलनाथ सरकार में पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज से मिलने पहुंच गए. पिछले कई दिनों से एक मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित भर्ती था, जिसकी खबर सोशल मीडिया के जरिए मंत्री बघेल को लगी और उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वे मरीज से मिले.

मरीज से मिलते मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल

अस्पताल पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने गंभीर घाव से पीड़ित मरीज से मुलाकात की और उसे अच्छे इलाज का भरोसा दिलाया. मरीज से बात-चीत के दौरान उन्होंने मरीज को अपना पर्सनल नंबर भी दिया है. मरीज से मिलने के बाद मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने अस्पताल का निरिक्षण कर वहां एडमिट दूसरे मरीजों का हाल भी जाना. निरीक्षण के बाद मंत्री बघेल ने डॉक्टरों को अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details