मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए रिजर्वेशन काउंटर, पांच जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव - रतलाम रेल मंडल

1 जून से शुरु होने जा रहे 100 जोड़ी रेल सेवाओं के लिए पश्चिम रेलवे ने सोमवार को जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर शुरू कर दिए हैं. इस स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा.

Reservation counters started at Meghnagar railway station
मेघनगर रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए रिजर्वेशन काउंटर

By

Published : May 25, 2020, 12:48 PM IST

झाबुआ।रेल मंत्रालय द्वारा 1 जून से शुरू की जा रही 100 जोड़ी रेल सेवाओं के लिए पश्चिम रेलवे ने सोमवार को जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर शुरू कर दिया. यह जिले का पहला रेलवे स्टेशन है, जहां पर इस तरह की सुविधा रेलवे द्वारा दी गई है. दिल्ली- मुंबई मेन लाइन पर इस स्टेशन के होने के कारण यहां से 11 जोड़ी ट्रेनें गुजरेंगी, जिनमें से पांच ट्रेनों का ठहराव भी मेघनगर में रहेगा.

मेघनगर रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए रिजर्वेशन काउंटर

सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा रिजर्वेशन

यात्रियों की सुविधा के लिए मेघनगर रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आरक्षित टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है. रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक यात्री टिकट बुक कर सकेंगे. साथ ही लॉकडाउन के पहले जिन्होंने टिकट बुक कराया था, उन टिकटों की रद्दीकरण के बाद धनवापसी भी इन काउंटरों से की जा सकेगी. फिलहाल इस रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, अमृतसर, वाराणसी और गोरखपुर के लिए यहां से ट्रेनें मिलेंगी. यहां से होकर गुजरने वाली अमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल मेल, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस, जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस और गोरखपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का ठहराव रहेगा.

ट्रेन खुलने से 90 मिनट पहले यात्रियों को पहुंचना होगा स्टेशन

यात्रियों को ट्रेन के स्टेशन आने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा और सामाजिक दूरी के साथ-साथ रेलवे द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ट्रेन में सफर करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details