मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: जेल से फरार कुख्यात बदमाश दीपा मचार गिरफ्तार - दीपा मचार गिरफ्तार

झाबुआ जिले में अस्थाई जेल से फरार हुए कुख्यात बदमाश दीपा मचार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पढ़िए पूरी खबर...

one prisoner abscoding from temporary prison arrested
अस्थायी जेल से फरार कैदी गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2020, 7:37 PM IST

झाबुआ। जिले में 20 सितंबर को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्थाई जेल बनाई गई थी, जिसमें से फरार हुए कुख्यात बदमाश दीपा मचार को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 30 अपराध कर चुके दीपा मचार की गिरफ्तारी के लिए इंदौर आईजी ने 30 हजार रुपये के इनाम घोषित किया था. लिहाजा उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर भी दबाव था, जिसके बाद आरोपी दीपा को पुलिस ने नशीली पदार्थ का अवैध परिवहन करते हुए कल्याणपुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया.

कोरोनी संक्रमित होने के बाद भी हुआ फरार

20 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव बंदी 27 वर्षीय दीपा मचार न्यायीक अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिस पर कोतवाली थाना में कई धाराओं में मामला पंजीबद्ध था. इससे पहले भी आरोपी दीपा पुलिस के गिरफ्त से भाग चूका है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सक्रिय थी, जिसकी सूचना मिलते ही झाबुआ-कल्याणपुरा रोड पर मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए अपराधी को रंगे हाथों पकड़ा गया.

पढ़ें:कोरोना संक्रमित कैदियों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल से कैदी फरार

जिला जेल के सामने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाई गई अस्थाई जेल से एक कैदी फरार हो गया था. फरार हुए कैदी दीपा मचार पर दर्जनों आपराधिक वारदातों के मामले दर्ज हैं. हालांकि इसके पहले भी पुलिस अभिरक्षा से वह फरार हो चुका है, जिसके बाद से ही दीपा मचार की फरारी से पुलिस विभाग और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

दीपा मचार मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ावली का रहने वाला है, दीपा मचार की फरारी के बाद एसपी ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया था, जिसके छुपने के संभावित स्थानों पर पुलिस छापेमार कार्रवाई करने में जुट गई थी, जिसे पकड़ने में आज पुलिस को सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details