झाबुआ । विश्वव्यापी महामारी के चलते देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर बरपा हुआ है. कोरोना के संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए झाबुआ जिले में पुलिस सीमित मेडिकल संसाधनों के साथ लॉकडाउन को सफल कर रही है साथ ही पलायन से जिले की सीमा में फंसे हुए लोगों को खाना भी खिला रही है. बुधवार को झाबुआ में मानवता की मिसाल पेश करती एक तस्वीर सामने आई. जिले कोकवाद गांव में बने शेल्टर में कुछ लोगों ने नवरात्रि के उपवास के चलते खाना नहीं खाया था, इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को लगी तो अधिकारी खुद इन लोगों के लिए फलाहार लेकर मौके पर पहुंचे और इनका उपवास खुलवाया.
शेल्टर हाउस में यात्री के उपवास पर अधिकारी लेकर पहुंचे फल - jhabua police
झाबुआ में मानवता की मिसाल पेश करती एक तस्वीर सामने आई. जिले कोकवाद गांव में बने शेल्टर में कुछ लोगों ने नवरात्रि के उपवास के चलते खाना नहीं खाया था, इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को लगी तो अधिकारी खुद इन लोगों के लिए फलाहार लेकर मौके पर पहुंचे और इनका उपवास खुलवाया.
कोरोना संक्रमण से जिले को महफूज रखने के लिए जिले में हजारों वॉलिंटियर्स शहर से लेकर गांव तक जरूरी सुविधाएं पहुंचा रहे हैं. खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा मेडिकल फैसिलिटी के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद भी की जा रही है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की आम लोगों से केवल इतनी ही अपील है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें क्योंकि उनके लिए बाहर पुलिस और प्रशासन मौजूद है.
झाबुआ के एसपी विनीत जैन ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी से निपटने के लिए आम लोग घर पर रह कर पुलिस की मदद करे.