झाबुआ में 300 पार हुए कोरोना के मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 6 - झाबुआ में 300 कोरोना मरीज
झाबुआ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 से बढ़कर 6 हो गई है, वहीं सोमवार शाम तक 11 नए मामले मिलने के बाद जिले में कुल 305 कोरोना के मरीज हो गए हैं.
झाबुआ में 300 बार हुए कोरोना संक्रमित
झाबुआ।जिले में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारता जा रहा है, मंगलवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच गया है, जबकि 2 लोगों की संक्रमण के चलते इंदौर और गुजरात के बड़ोदरा में इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 4 से बढ़कर 6 हो गई है. सोमवार देर शाम थांदला निवासी भाजपा नेता दंपति भी इंदौर में कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है.