झाबुआ। पेटलावद वन परिक्षेत्र के कुंभा खेड़ी में वृक्षारोपण के अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने भारत सरकार के ग्रीन इंडिया मिशन की जानकारी दी. सांसद ने बताया कि, इससे हमारा क्षेत्र पूर्ण रूप से हरा भरा होगा. क्षेत्र में पौधे लगने से वन क्षेत्र बढ़ेगा और जंगलों की अधिकता से पर्यावरण स्वच्छ और साफ होगा, जो जंगल धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं, प्रदेश और केंद्र सरकार ग्रीन इंडिया मिशन योजना के अंतर्गत उनमें पेड़-पौधे लगाकर बढ़ाने का काम कर रही है.
झाबुआ में ग्रीन इंडिया मिशन का सांसद गुमान सिंह डामोर ने किया शुभारंभ
झाबुआ जिले के पेटलावद वन परिक्षेत्र के कुंभा खेड़ी में वृक्षारोपण के अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने भारत सरकार के ग्रीन इंडिया मिशन की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि, अधिक से अधिक पेड़ लगाएं.
पेटलावाद वन परिक्षेत्र के कुंभा खेड़ी गांव में ग्रीन इंडिया मिशन योजना की जानकारी देते हुए, डीएफओ एमएल हरीत ने बताया कि, वन परिक्षेत्र में 110 हेक्टेयर वन भूमि में 36,050 पौधे रोपित किए जाएंगे. इससे क्षेत्र का संरक्षण और वन क्षेत्र में वृद्धि होगी. सांसद गुमानसिंह डामोर ने पौधरोपण के पश्चात वन विभाग द्वारा बनाए गए, तालाब का निरीक्षण किया एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, ऐसे तालाब वन परिक्षेत्र में बनाया जाएं, जिसमें ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले सके. इस दौरान वन विभाग ने जंगलों की रक्षा करने और अधिक से अधिक संख्या में अपने आसपास पेड़-पौधे लगाने की अपील भी की है.