झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ,अलीराजपुर और रतलाम में बढ़ते संक्रमण के मामले के चलते रतलाम लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर ने लोगों से भारत सरकार द्वारा कोरोना के बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है. इन दिनों झाबुआ और अलीराजपुर में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है.
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सांसद की अपील, लोगों को दिया ये संदेश - अलीराजपुर में कोरोना मरीज
झाबुआ,अलीराजपुर और रतलाम में बढ़ते संक्रमण के मामले के चलते रतलाम लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर ने लोगों से भारत सरकार द्वारा कोरोना के बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है.
मध्यप्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर दोनों ही आदिवासी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 250 से ज्यादा हो चुकी है, ऐसे में भाजपा सांसद ने लोगों से संक्रमण को रोकने और इससे बचाव के लिए एक अपील जारी की है. भाजपा सांसद ने लोगों से कहा कि घर से जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें, साथ ही बार-बार हाथों को साबुन से धोते रहें. घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाकार निकलें.
बता दें कि झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण के चलते हर शहर और कस्बा इससे प्रभावित हो रहा है, जिले में संक्रमण को रोकने के लिए 2 दिनों का लॉकडाउन रहता है, जिसमें रविवार को अनिवार्य रूप से पूरा जिला बंद रहता है. सांसद गुमान सिंह ने लोगों से सावधानी बरतने और सतर्कता रखने की अपील की है ताकि कोरोना महामारी के खतरे से बचा जा सके.