मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी का अधिकार देने जा रही कमलनाथ सरकार, समीक्षा बैठक में शामिल हुए मंत्री सुखदेव पांसे

झाबुआ में अपने एक दिवसीय दौर पर पहुंचे पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कलेक्ट्रेट में विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान जिले में पानी की समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा की और जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिये.

पीएचई की समीक्ष बैठक .

By

Published : Jun 20, 2019, 8:57 PM IST

झाबुआ। पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को झाबुआ पहुंचे. पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कलेक्ट्रेट में पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें जिले के सभी नगरीय निकाय और जनपद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने जिले में पेयजल संकट के हालात से मंत्री को अवगत कराया.

समीक्षा बैठक में शामिल हुए मंत्री सुखदेव पांसे.


पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक में झाबुआ जिले में विधायकों द्वारा हैंडपंपों की मांग पर तुरंत बोरिंग मशीन देने के निर्देश मंत्री ने विभाग प्रमुख को दिए. मंत्री पांसे ने जिन इलाकों में पेयजल संकट ज्यादा है, वहां तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश भी कलेक्टर को दिए. पीएचई मंत्री ने हैंडपंप खनन के साथ-साथ नये पेयजल स्त्रोतों को खोजने और वर्षा जल को सहेजने की भी बात कही.


सुखदेव पांसे ने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों को पानी का अधिकार देने जा रही है, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी योजनाओं के माध्यम से दिया जाएगा. पांसे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने देश को सूचना और शिक्षा का अधिकार दिया, अब कमलनाथ पानी का अधिकार देने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details