झाबुआ। आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने मदद योजना के तहत हितग्राही सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदिवास रीति-रिवाजों के साथ उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में मंत्री को भील जाति के प्रमुख हथियार के रूप में तीर-कमान और आदिवासी झूलड़ी पहनाई गयी.
VIDEO: पहले मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने किया आदिवासी नृत्य, फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना - beneficial conference
आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य किया. वे मदद योजना के तहत हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करने झाबुआ पहुंचे थे.
छात्रों द्वारा की गयी लोकनृत्य की प्रस्तुति
आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के स्वागत में स्कूली छात्र -छात्राओं द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई. छात्रों की प्रस्तुति के दौरान मंत्री खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए. वे स्कूली छात्रों के बीच पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के साथ जमकर थिरके.
मोदी सरकार पर साधा निशाना
मंत्री मकराम सिंह ने मंच से मोदी सरकार पर आदिवासियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी को देश के कुछ अमीर लोग ही दिखाई दे रहे हैं, जिनकी सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपए विदेशों से कर्ज लेकर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी, लेकिन केंद्र सरकार आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, रेल, पानी और बुनियादी जरूरतों के लिए पैसे नहीं दे रही, जबकि अमीरों के लिए अरबों खर्च कर रही है.