मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती के अपहरण पर मचा बवाल, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप - मध्यप्रदेश

झाबुआ जिले के थांदला में एक विवाहिता युवती का अपहरण किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपहरणकर्ता को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.

प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Jul 30, 2019, 7:34 PM IST

झाबुआ।जिले के थांदला क्षेत्र में एक युवक पर विवाहिता युवती का अपहरण करने का मामला सामने आया है. दो समुदायों के बीच का मामला होने से थांदला में विवाद का माहौल बना हुआ है. युवती के अपहरण पर कुछ लोगों ने पुलिस ने पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

युवती के अपहरण पर मचा बवाल

लोगों का आरोप है कि पुलिस की नाकामी के चलते चार दिन बाद भी महिला का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने युवती के साथ आपराधिक वारदात की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका भी व्यक्त की है. मामले में स्थानीय लोगों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

स्थानीय लोगों ने मामले में पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस को 24 घंटे में महिला को ढ़ूंढने और आरोपी को पकड़ने की बात कही है. जबकि ऐसा न होने पर जिलेभर में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details