मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराना चाहती है बीजेपी: कांतिलाल भूरिया

मध्य़प्रदेश कांग्रेस के दिग्जज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने बीजेपी पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराना चाहती है, इसके लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की तैयारी की जा रही है.

By

Published : Jun 12, 2020, 4:19 PM IST

Former Union Minister Kantilal Bhuria
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया

झाबुआ।मध्यप्रदेश में राज्यसभा और विधानसभा उपचुनाव नजदीक है. इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. दोनो ही मुख्य पार्टियों के बीच आरोपी प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं राजस्थान में कुछ कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद गहलोत सरकार टेंशन में आ गई है और विधायकों को घर से निकाल होटर में ठहरा दिया गया है, इस पूरे घटना क्रम पर मध्य़प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा की बीजेपी गुजरात, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए राज्य सभा चुनाव से ठीक पहले विधायकों को तोड़ने की कोशिश में जुटी है.

कांतिलाल भूरिया का बड़ा आरोप

'लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू BJP'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर शिवराज सिंह के वायरल ऑडियो पर भी कटाक्ष किया और कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ही मध्यप्रदेश में जनता की चुनी हुई सरकार को भाजपाइयों ने पैसों के दम पर गिरा दिया. भूरिया ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के मन में जो था वह बाहर आ गया है और इस ऑडियों से साबित हो गया है कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है.


विधायकों को खरीदने का आरोप

कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश की सरकार पैसों के बल पर गिराई, उसी तरह से भाजपा राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को भी गिराने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के विधायकों को खरीदने के लिए 35 से 40 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 के लिए जिस राहत पैकेज की घोषणा की है, उन्ही पैसों से भाजपा कांग्रेस की सरकारों को गिराने का प्रयास कर रही है.

कामयाब नहीं होगी बीजेपी

विधायक कांतिलाल भूरिया ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को रंगा और बिल्ला बताते हुए चुनी हुई सरकारों को गिराने पर उनकी निंदा की. भुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो 20 लाख करोड रुपए राहत काम के लिए दिए हैं. उसका उपयोग भाजपा कांग्रेस समर्थित सरकार गिराने के लिए कर रही है. जबकि इस पैकेज का उपयोग नौजवानों को रोजगार और गरीबों के खाने की व्यवस्था करने के लिए करना था. उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्थिति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नजर रखे हुए हैं और उनके कांग्रेस समर्थित विधायकों को होटल में सुरक्षित रखा गया है और वह भाजपा की चाल को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details