झाबुआ। हाथ में गैंती-फावड़े और मन में जल संग्रहण का जज्बा लिए हजारों ग्रामीणों ने रविवार को हाथीपावा की बंजर पहाड़ी पर 3 घंटे श्रमदान कर करीब 40 हजार जल संरचनाओं का निर्माण किया है. वर्षाकाल में इससे लगभग 40 करोड़ लीटर पानी सीधे जमीन में उतरेगा. हलमा अभियान के तहत रविवार सुबह साढ़े 7 बजे ही ग्रामीण गैंती-फावड़े और तगारी के साथ हाथीपावा की पहाड़ी पर पहुंचे. खुदाई करने वाली जगह को पहले से चुन लिया गया था. जिसके बाद अलग-अलग सेक्टरों में ग्रामीणों ने खुदाई करना शुरू किया.
शिवगंगा का हलमा:हजारों ग्रामीणों ने श्रमदान कर 2 फीट गहरे, 2 मीटर लंबे और 2 फीट चौड़े गढ्ढे बनाए. जल संग्रहण के इस महाभियान में हजारों लोगों ने पानी के लिए पसीना बहाया. श्रमदान के बाद पहाड़ी की तस्वीर बदली नजर आई. जल प्रबंधन का महाभियान देखने के लिए एनआईटी,आईआईटी और इंजीनियरिंग के छात्र भी पहुंचे. हलमा अभियान का महत्व इस बात से ही लग जाता है कि इसमें ग्राम तलाई का युवक जहु डामोर खास तौर से श्रमदान करने पहुंचा. सोमवार को उसकी शादी है हल्दी लगी होने के बावजूद वह अपने परिवार और मित्रों के साथ हलमा परंपरा का हिस्सा बना.