झाबुआ। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश की पात्रता परीक्षा शनिवार को जिले में आयोजित की गई. पात्रता परीक्षा के लिए जिले में छह विकासखंडों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 4 हजार 983 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.
जवाहर नवोदय विद्यालय की पात्रता परीक्षा का आयोजन,चार हजार से अधिक बच्चें हुए शामिल
झाबुआ में जवाहर नवोदय विद्यालय की पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 4 हजार 983 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.
जिले के मेघनगर,थांदला और पेटलावद में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 2 हजार 674 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाया था. जिसमें से 2 हजार 46 बच्चों ने पात्रता परीक्षा में भागीदारी की. झाबुआ, राणापुर और रामा विकासखंड में 3 हजार 703 बच्चें पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना पंजीयन कराया था. शनिवार को हुई परीक्षा में 2 हजार 937 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए.
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होते हैं. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय केंद्र के विद्यालयों में कक्षा छठवीं से प्रवेश दिया जाता है. इस परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. इस परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह में जारी किया जाएगा. जिसके बाद नए सेशन में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा.