मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर्स पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात - Health department

मध्यप्रदेश में आज से 12वीं की बची हुई परीक्षाएं शुरू हो गई है. झाबुआ जिले में लगभग 9 हजार परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, इसके लिए पूरे जिले में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां परीक्षार्थियों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया गया है.

health-department-team-deployed-in-examination-centers-in-jhabua
परीक्षा केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम रही तैनात

By

Published : Jun 9, 2020, 3:58 PM IST

झाबुआ।मध्यप्रदेश में आज से 12वीं की बची हुई परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. सुबह 9:00 बजे से शुरू होने वाले पेपर के लिए परीक्षार्थियों को 8:00 बजे केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. झाबुआ जिले में लगभग 9 हजार परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, इसके लिए पूरे जिले में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया है.

झाबुआ में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

परीक्षा केंद्र पर भीड़ भाड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसके लिए ज्यादा परीक्षार्थियों वाले केंद्रों पर निश्चित दूरी में गोले बनाए गए हैं, जिससे विद्यार्थी खड़े रहकर कतार बना सकें. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले परीक्षार्थियों के हाथों को साबुन से धुलवा कर सैनिटाइजर किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की टीम थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से बच्चों के शरीर के तापमान की जांच भी कर रही है, इसके लिए सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

परीक्षा हाल में इन परीक्षार्थियों को एक निश्चित दूरी पर बैठाया जा रहा है, जिले में दूसरे जिले के दो सौ परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में सम्मिलित किया गया है. सुबह की पाली में विज्ञान संकाय के केमिस्ट्री का पेपर रहा, वहीं दोपहर की पाली में कला संकाय के भूगोल का पेपर होगा. परीक्षा केंद्रों पर बिना मास्क के आने वाले विद्यार्थियों को मास्क दिया जा रहा है और उन्हें मास्क पहनने की हिदायत भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details